MP Singrauli विस्थापितों की मांगो लेकर रेलवे ट्रैक पर आंदोलन सिंगरौली। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि एनटीपीसी प्रबंधन लगातार एमजीआर लाइन से प्रभावित लोगों का शोषण कर रहा है. उनके बच्चों को नौकरी और प्लॉट तक नहीं मिल पाया. विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार संदीप शाह ने एनटीपीसी से मांग की है. लेकिन एनटीपीसी प्रबंधन नहीं मान रहा है. इसकी वजह से पुन: रेल ट्रैक पर खाट रखकर आंदोलनकारियों ने ट्रेन रोक दी.
विस्थापित के हक की लड़ाई :लोगों ने विभिन्न मांगों को लेकर एनटीपीसी के एमजीआर लाइन के विस्थापित करौटी, ओरगाई, चरगोड़ा, ननियागढ़, शासन, टूसा, गनियारी, देवरा, माजनखुर्द, माजनकला, बलियरी, गहिलगढ़ एवं समस्त विस्थापित की लड़ाई को लेकर आंदोलन किया. आंदोलनकारियों का कहना है कि वे अपना हक लेकर रहेंगे.
MP Singrauli विस्थापितों की मांगो लेकर रेलवे ट्रैक पर आंदोलन MP Rail Roko Andolan: उमरिया ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर दिया धरना, ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए पटरियों पर लेटे
आंदोलनकारियों को दिया आश्वासन :आप के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रशासन और एनटीपीसी प्रबंधन के अधिकारी आंदोलनकारियों के पास पहुंचे और बातचीत की. आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर अब आगे से विस्थापितों को प्लॉट, नौकरी और सुविधाएं नहीं मिलीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान संदीप शाह ने कहा कि आज हमें आंदोलन इसलिए करना पड़ रहा है, क्योंकि लगातार कई गांवों के विस्थापित भाइयों के साथ वर्षों से शोषण हो रहा है. आंदोलन में सरपंच लाले प्रसाद शाह, पार्टी के वरिष्ठ नेता कुंदन पांडेय, अक्षय शाह, अर्जुन, मनीष, फंतू, सुनील शिवा, संजय इत्यादि सैकड़ों विस्थापित परिवार शामिल रहे.