मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Singrauli विस्थापितों का अपनी मांगों लेकर रेलवे ट्रैक पर आंदोलन, NTPC को दी 70 दिन की मोहलत

सिंगरौली जिले में आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह ने विस्थापितों की मांगों को लेकर सैकड़ों समर्थकों एवं विस्थापितों के साथ एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ रेलवे ट्रैक पर खाट बिछाकर (MP Singrauli Movement on railway track) कोल मालगाड़ी को रोक दिया. स्थानीय प्रशासन एवं एनटीपीसी प्रबंधन ने आप के नेता के साथ वार्ता की. जहां 70 दिनों की मोहलत मांगी गई. इस पर सहमति बनी.

MP Singrauli Movement on railway track
MP Singrauli विस्थापितों की मांगो लेकर रेलवे ट्रैक पर आंदोलन

By

Published : Dec 13, 2022, 2:20 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 5:31 PM IST

MP Singrauli विस्थापितों की मांगो लेकर रेलवे ट्रैक पर आंदोलन

सिंगरौली। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि एनटीपीसी प्रबंधन लगातार एमजीआर लाइन से प्रभावित लोगों का शोषण कर रहा है. उनके बच्चों को नौकरी और प्लॉट तक नहीं मिल पाया. विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार संदीप शाह ने एनटीपीसी से मांग की है. लेकिन एनटीपीसी प्रबंधन नहीं मान रहा है. इसकी वजह से पुन: रेल ट्रैक पर खाट रखकर आंदोलनकारियों ने ट्रेन रोक दी.

विस्थापित के हक की लड़ाई :लोगों ने विभिन्न मांगों को लेकर एनटीपीसी के एमजीआर लाइन के विस्थापित करौटी, ओरगाई, चरगोड़ा, ननियागढ़, शासन, टूसा, गनियारी, देवरा, माजनखुर्द, माजनकला, बलियरी, गहिलगढ़ एवं समस्त विस्थापित की लड़ाई को लेकर आंदोलन किया. आंदोलनकारियों का कहना है कि वे अपना हक लेकर रहेंगे.

MP Singrauli विस्थापितों की मांगो लेकर रेलवे ट्रैक पर आंदोलन

MP Rail Roko Andolan: उमरिया ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर दिया धरना, ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए पटरियों पर लेटे

आंदोलनकारियों को दिया आश्वासन :आप के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रशासन और एनटीपीसी प्रबंधन के अधिकारी आंदोलनकारियों के पास पहुंचे और बातचीत की. आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर अब आगे से विस्थापितों को प्लॉट, नौकरी और सुविधाएं नहीं मिलीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान संदीप शाह ने कहा कि आज हमें आंदोलन इसलिए करना पड़ रहा है, क्योंकि लगातार कई गांवों के विस्थापित भाइयों के साथ वर्षों से शोषण हो रहा है. आंदोलन में सरपंच लाले प्रसाद शाह, पार्टी के वरिष्ठ नेता कुंदन पांडेय, अक्षय शाह, अर्जुन, मनीष, फंतू, सुनील शिवा, संजय इत्यादि सैकड़ों विस्थापित परिवार शामिल रहे.

Last Updated : Dec 13, 2022, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details