सिंगरौली/मुरैना।संविदा बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से गांवों मे बिजली की आपूर्ति बंद है. बीते दो दिनों से जिले के खैराही, सहोखर,नगवां, करसुआ, सहित कई गांव अंधेरे में डूब गये हैं. जिस वजह से किसानों के साथ आम आदमी भी परेशान हैं. बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने कहा कि नियमितीकरण सहित ठेका कर्मचारियों का पॉलिसी बनाकर संविलियन किया जाए. साथ ही 20 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा सहित अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी 21 जनवरी से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
सरकार के खिलाफ रोष :चार दिनों के बाद भी सरकार की तरफ से मांगों के संबंध में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई. प्रदर्शनकारियों के मुताबिक सरकार की ओर से समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. हम कई वर्षों से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. हमारी मांगों पर प्रभावी कार्रवाई न किए जाने पर संविदा कर्मचारी संघ ने 21 जनवरी से बिजली विभाग कार्यालय के सामने को अनिश्चित कालीन हड़ताल का फैसला लिया है. इस मामले में कलेक्टर ने अरुण परमार ने कहा कि दो दिन से बिजली की आपूर्ति कई गांवों में बाधित है. जल्द ही सप्लाई चालू करा दी जायेगी.