सिंगरौली।जिले के लंघाडोल गाँव मे स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों से न केवल स्कूल में सफाई कराई जाती है बल्कि मिड डे मील का भोजन करने के बाद थाली भी साफ करने का जिम्मा दे दिया गया है. स्कूल के छात्र छात्राओं ने बताया कि हमें मास्टर साहब झाड़ू लगाने के लिये बोलते हैं. पहले हम झाड़ू लगाते हैं फिर क्लास शुरू होती है.
डीईओ को जांच के आदेश :बच्चों ने बताया कि दोपहर में भोजन करने के बाद अपनी थाली भी खुद ही साफ करते हैं. वहीं, जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. जिलाधिकारी राजीव रंजन मीणा ने बताया कि एक स्कूल में बच्चों द्वारा झाड़ू लगाने का मामला संज्ञान में आया है. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है.