सिंगरौली।जिला मुख्यालय से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर माडा थाना क्षेत्र के ग्राम धरी में गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. सुबह 11 बजे बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में बस में सवार तीन लोगो की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 50 से अधिक बाराती घायल हो गए. घायलों में से 12 बारातियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को मिली तो तुरंत वे मौके की ओर दौड़े. इसके बाद लोगों ने राहत कार्य शुरू किया. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा.
शादी के बाद वापस लौट रही थी बारात :दरअसल, सिंगरौली जिले के माला थाना क्षेत्र अंतर्गत बारातियों से भरी बस वापस लौट रही थी. इसी दौरान अचानक एक बाइक सामने आ गई. बस ड्राइवर ने बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया. इसी दौरान बस अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई. माडा टीआई कपूर त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम लंघाडोल से बारातियों को लेकर प्रिया बस वापस विंध्यनगर थाना क्षेत्र के नवजीवन बिहार जा रही थी. जैसे ही बस माडा थाना क्षेत्र के ग्राम धरी पहुंची कि अचानक सामने आए अज्ञात मोटरसकल सवार को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित हो पेड़ में जाकर भिड़ गई.