सिंगरौली।युवक अपनी मौसी के साथ रेलवे स्टेशन बरगवां के लिए जा रहा था. इसी दौरान बरगवां से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने गड़ेरिया के ढलान पर बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे मौके पर युवक की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल युवती को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
मौके पर ही दर्दनाक मौत :बरगवां थाना क्षेत्र के गड़ेरिया में शनिवार सुबह बृजेश साहू उम्र 22 वर्ष अपने मौसी गुड्डू शाह को रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए जा रहा था. इसी दौरान गडरिया के ढलान पर जब पहुंचा तो सामने से तेज रफ्तार ट्रक आ गया और बाइक सवार युवक को पूरी तरह कुचल दिया. इस घटना में बाइक सवार युवक बृजेश शाह उम्र 22 वर्ष की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं साथ में बैठी युवती को गंभीर चोटें आई हैं.