सिंगरौली।जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में स्थित हिंडाल्को कंपनी से 28 टन से ज्यादा एल्मुनियम तार लेकर ट्रक चालक बीती 21अगस्त को अहदाबाद के लिये माल लोड करके निकला था. उसे 27 अगस्त को माल लेकर अहमदाबाद पहुंचना था लेकिन वह नहीं पहुँचा. वह बीच मे ही साजिश रचकर माल बेचने की फिराक में था. ट्रांसपोर्टर ने कई बार उससे संपर्क करना चाहा लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला. इसके बाद ट्रांसपोर्टर ने बरगवां थाने में तहरीर दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये जांच की.
ऐसे हुआ खुलासा :पुलिस जांच में पता चला कि चालक के साथ उसका एक दोस्त रहता था, जो हिंडाल्को कंपनी के गेट 1 के पास रहता था. इसी आधार पर पुलिस ने उससे मिलने जुलने वाले लोगों की जानकारी हासिल की. पुलिस जांच में एक और कबाड़ी का नाम सामने आया. इसके अलावा पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर भी चेक पोस्ट पर चेक किया तो पता चला कि उक्त नंबर की गाड़ी बार्डर सीमा पार ही नहीं की है. पुलिस ने कबाड़ी जितेंद्र मौर्या को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. उसने चोरी के मामले का खुलासा कर दिया