सिंगरौली।कलेक्टर अरुण कुमार परमार के निर्देशन पर खनिज अधिकारी एके राय ने अवैध रेत परिवहन करते पुलिस चौकी बंधौरा क्षेत्र के ग्राम रैला से चार ट्रैक्टर को जब्त कर लिए. राय ने बताया कि कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि अवैध खनन व परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है. इसलिए खनिज विभाग की टीम लगाई गई थी.
MP Singrauli प्रशासन की टीम ने अवैध रेत खनिज परिवहन करते 4 ट्रैक्टर किए जब्त
सिंगरौली में कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग ने अवैध रेत खनिज परिवहन करते ग्राम रैला से चार ट्रैक्टर जब्त किए हैं. सिंगरौली जिले में अवैध खनिज के खनन व परिवहन पर रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत ये कार्रवाई की गई. खनिज विभाग के अधिकारी एके राय का कहना है कि अवैध रेत खनन व इसका परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
अवैध रेत खनिज परिवहन करते 4 ट्रैक्टर किए जब्त
मुरैना में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, वन विभाग की टीम पर किया हमला
रेत माफिया में हड़कंप :इस कार्रवाई के बाद रेत माफिया डरे हुए हैं. चारों ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण के निवारण नियम 2022 के तहत प्रकरण तैयार किया गया है.कार्रवाई के दौरान सर्वेक्षक मुनेन्द्र सिंह भी शामिल रहे. खनिज विभाग के राय का कहना है कि अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.