सिंगरौली।जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कनई गांव में मंगलवार सुबह 10 बजे 8 वर्षीय मासूम रितेश बियार पिता रामकरण बीयार घर से बैग लेकर स्कूल के लिए निकला था. जहां सुबह खेत के पास बिजली का तार गिरा हुआ था. मासूम ने सोचा भी नहीं होगा कि बिजली का तार छूना, उसकी मौत का कारण बन जाएगा. खेल खेल में मासूम ने बिजली का तार पकड़ लिया. करंट का तेज झटका लगने से मासूम की मौके पर मौत हो गई.
पांचवीं में पढ़ता था छात्र :मृतक मासूम पांचवीं क्लास का छात्र था. उसके साथ पड़ोस की एक बच्ची भी स्कूल जा रही थी. वह थोड़ी पीछे थी. इस वजह से उसकी जान बच गई. इस पूरे मामले में बिजली कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है. परिजनों ने बिजली कंपनी गंभीर आरोप लगाए हैं.