मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

25 लाख में बेच दी थी 75 लाख रुपये की एल्यूमीनियम, छत्तीसगढ़ से पकड़े आरोपी - सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह

सिंगरौली में हिंडाल्को के एल्यूमीनियम से लदे ट्रक के गायब होने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने 75 लाख रुपये की एल्यूमीनियम को 25 लाख रुपये में बेच दिया था.

truck chori
ट्रक चोरी

By

Published : Jun 22, 2021, 5:05 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 8:03 PM IST

सिंगरौली। बरगवां स्थित हिंडाल्को कंपनी में हड़कंप मच गया. पुणे महाराष्ट्र के लिए लोडेड एल्यूमीनियम ट्रक अचानक रास्ते से गायब हो गया. इस मामले में कंपनी प्रबंधन ने बरगवां थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी है. हालांकि कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले में संल्पित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने छत्तीसगढ़ से तीन लोगों को किया गिरफ्तार.

एसपी ने दिए थे कार्रवाई के निर्देश
एल्यूमीनियम लोडेड ट्रक बीच रास्ते से गायब होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. घटना की सूचना पर तत्काल ही सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह ने बरगवां पुलिस को टीम गठित कर कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए हैं.

25 लाख में बेची एल्यूमीनियम
दरअसल, बरगवां थाना क्षेत्र में हिंडालको कंपनी से एल्यूमीनियम से लदा ट्रक बीच रास्ते से गायब हो गया. सूचना मिलने पर बरगवां थाना प्रभारी नागेंद्र सिंह ने तत्काल साइबर सेल की मदद से दबिश देकर मनिन्दरगढ़, छत्तीसगढ़ से 25 लाख में बेची गयी एल्यूमीनियम को कबाड़ी के गोदाम से जब्त कर ट्रक को पकड़ लिया.

जबलपुर में एल्यूमीनियम कारखाने में लगी आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

इस मामले में ट्रक मालिक, ट्रक ड्राइवर और कबाड़ी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बरगवां थाना प्रभारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि 75 लाख के एल्यूमीनियम को कबाड़ी ने 25 लाख रुपये में खरीदा था. बरगवां पुलिस ने छत्तीसगढ़ में कार्रवाई कर माल जब्त करते हुए सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Jun 22, 2021, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details