मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Singrauli सिंगरौली में NCL की खदान में धधक रही आग, सरकार को करोड़ों का नुकसान

सिंगरौली में कोल इंडिया से संबंधित कंपनी एनसीएल इन दिनों लापरवाही को लेकर चर्चा में है. पिछले कुछ दिनों से NCL की दूधिचुआ परियोजना स्थित सीएचपी के पास बने स्टॉक यार्ड में आग लगी हुई है, जिससे अब तक करोड़ों का कोयला जलकर राख हो चुका है. जानकारी के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही कर सरकार को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. MP Singrauli NCL mine, Fire NCl Mine, Loss of crores government, Negligence of officers

MP Singrauli NCL mine Fire
सिंगरौली में NCL की खदान में लगी,

By

Published : Sep 13, 2022, 9:08 AM IST

Updated : Sep 13, 2022, 10:00 AM IST

सिंगरौली। जिस कोयला खदान में आग भभक रही है, वह उच्च क्वालिटी का कोयला है. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही जारी है. बीते दिनों यूपी एसटीएफ ने डीजल से जुड़े डीजल माफिया पर छापे की कार्रवाई की थी, जिसमें एनसीएल के अधिकारी-कर्मचारियों की मिलीभगत का भी खुलासा हुआ था. अब दुधीचुआ परियोजना में अधिकारी कर्मचारियों की लगातार लापरवाही सामने आ रही है. जिन पर कोयले के रखरखाव और सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वही लापरवाही कर रहे हैं.

सिंगरौली में NCL की खदान में लगी,

जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह :पिछले कई दिनों से लगी आग को बुझाने के लिए जिम्मेदार पूरी तरह से मौन बैठे हुए हैं. हर परियोजना में कोयले के रखरखाव देखभाल की जिम्मेदारी प्रोजेक्ट ऑफिसर एवं माइंस मैनेजर की होती है परंतु दूधिचुआ परियोजना के लापरवाह प्रोजेक्ट ऑफिसर और माइंस मैनेजर की कान में भनक तक नहीं है.यूं कहें कि सारी जानकारी होने के बावजूद भी लापरवाही से सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान करने में लगे हैं.

सिंगरौली में NCL की खदान में लगी,
सिंगरौली में NCL की खदान में लगी,

सिंगरौली: एनसीएल में लापरवाही के चलते लगी आग, करोड़ों की मशीन जलकर खाक

आखिर क्यों नहीं बुझाते आग :यह कोई पहली बार नहीं है जब NCL की खदान में आग से सरकार को नुकसान हो रहा है. वहां आए दिन ऐसी लापरवाही के कारण सरकार को करोड़ों का नुकसान अधिकारियों की लापरवाही से होता है. जहां सारी सुविधाएं मौजूद होने के बावजूद आग को बुझाने का प्रयास सही समय पर नहीं किया जाता. MP Singrauli NCL mine, Fire NCl Mine, Loss of crores government, Negligence of officers

Last Updated : Sep 13, 2022, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details