सिंगरौली। जिस कोयला खदान में आग भभक रही है, वह उच्च क्वालिटी का कोयला है. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही जारी है. बीते दिनों यूपी एसटीएफ ने डीजल से जुड़े डीजल माफिया पर छापे की कार्रवाई की थी, जिसमें एनसीएल के अधिकारी-कर्मचारियों की मिलीभगत का भी खुलासा हुआ था. अब दुधीचुआ परियोजना में अधिकारी कर्मचारियों की लगातार लापरवाही सामने आ रही है. जिन पर कोयले के रखरखाव और सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वही लापरवाही कर रहे हैं.
जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह :पिछले कई दिनों से लगी आग को बुझाने के लिए जिम्मेदार पूरी तरह से मौन बैठे हुए हैं. हर परियोजना में कोयले के रखरखाव देखभाल की जिम्मेदारी प्रोजेक्ट ऑफिसर एवं माइंस मैनेजर की होती है परंतु दूधिचुआ परियोजना के लापरवाह प्रोजेक्ट ऑफिसर और माइंस मैनेजर की कान में भनक तक नहीं है.यूं कहें कि सारी जानकारी होने के बावजूद भी लापरवाही से सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान करने में लगे हैं.