सिंगरौली।भाजपा जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब सिंगरौली क्या पूरे देश में जमीन ढूंढ रही है. जनता कांग्रेस पार्टी की वास्तविकता से वाकिफ हो चुकी है. दूर-दूर तक चुनाव में कांग्रेस पार्टी कहीं भी नहीं है. आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से नगर निकाय के चुनाव में महापौर प्रत्याशी ने झूठे वादे कर जनता के साथ छलावा कर सत्ता हासिल की, उसे जनता समझ चुकी है. अब ऐसी गलती जनता दोबारा नहीं करेगी.
झठे वादों की पोल खुली :उन्होंने कहा कि जिस तरह से हाउस टैक्स वसूली, फ्री बस सेवा एवं दिल्ली का केजरीवाल मॉडल उतारने का जो भी वादा था, वह अब अधूरा हो गया. जनता इन झूठ फरेबियों को असली जगह बताने का कार्य करने को बेताब है. दोनों नगर परिषद जीतकर अध्यक्ष बनाएगी भाजपा. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चुनाव प्रचार का आगाज किया है. इसके परिणाम स्वरूप हमारा एक-एक कार्यकर्ता उत्साह में है और लगन व मेहनत के साथ क्षेत्र में कार्य कर रहा है.