सिंगरौली। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. राजनीतिक पार्टियां अपनी कमर कसने में लगी हुई है. इसी क्रम में मंगलवार को सिंगरौली जिले के देवसर में 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनावी बिगुल बजा दिया है. विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर सिंगरौली के पैसे का दुरुपयोग करने एवं सिंगरौली वालों का हक छीनने का आरोप लगाया. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो सिंगरौली को उसका सम्मान मिलेगा. सिंगरौली देश, प्रदेश में विकास के कारण जाना जाएगा.
बीजेपी के राज में बिगड़ी कानून व्यवस्था: मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर सिंगरौली जिले के देवसर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार सरकार को कुशासन कह डाला. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में इस वक्त बेरोजगारी के बुरे हालात हैं. जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार है. कभी भी बेरोजगारी को दूर करने का कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. साथ ही कमलनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और कहा कि जिस तरह से प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ी है. बीजेपी कानून व्यवस्था को सुधारने में नाकाम रही है. इसके फलस्वरूप आज अपराध का क्रम बढ़ रहा है. जिसकी जिम्मेदार बीजेपी की प्रदेश सरकार है. 20 वर्षों से सरकार होने के बावजूद भी कुशासन खत्म नहीं कर पाई. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया व पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल समेत कांग्रेस पार्टी के कई कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं हजारों की तादात में जनता जनार्दन इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.
समाज को बांटने का का काम कर रही बीजेपी: जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने समाज को बांटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एकमात्र लक्ष्य है समाज को बांटना, घर को बांटना और राज्य करना. जनता समझदार है इस बार बीजेपी को जवाब देने को पूरे प्रदेश की जनता तैयार है. वहीं पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रेस वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि यह चुनाव विधानसभा 2023 का चुनाव बीजेपी से नहीं बल्कि संगठन से है. जब तक हमारा संगठन मजबूत नहीं होगा, तब तक बीजेपी को हराना हमारे लिए मुश्किल है. इस वजह से हम बूथ स्तर तक अपनी पार्टी को मजबूत करेंगे. अपने संगठन को मजबूत करेंगे और एकजुट होकर 2023 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब देंगे. इसके लिए बूथ एवं मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं को तैयार किया जा रहा है. जीरो लेवल से कार्य कर चुनाव में उतरने की तैयारी रहेगी.