सिंगरौली। मोरवा थाना पुलिस ने 6 हजार के इनामी आरोपी सियाराम को गिरफ्तार किया है. आरोपी तीन अलग-अलग मामलों में फरार चल रहा था. मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने ये जानकारी दी है. आरोपी ने लूट, चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दिया था, तभी से पुलिस को उसकी तलाश थी.
सिंगरौली: 6 हजार का इनामी बदमशा गिरफ्तार, कई मामलों में चल रहा था फरार - arrested 6 thousand prize accused
मोरवा पुलिस ने एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी सियाराम कई मामलों में फरार चल रहा था. पढ़िए पूरी खबर...
Breaking News
मोरवा थाना क्षेत्र में 2019 में 6 लोग डकैती डालने की योजना बना रहा थे, जहां से घेराबंदी कर मोरवा पुलिस ने 4 बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस सहित अन्य हथियार जब्त किए थे, जबकि एक आरोपी फररा हुआ था, जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है. इस पर पुलिस अधीक्षक ने 6 हजार का रुपए का इनाम घोषित किया था.
आरोपी सियाराम 11 साल पुराने एक चोरी के मामले में फरार चल रहा था. जिसे मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.