सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र स्थित पुलिस चौकी निगरी में आदमखोर सियार का आतंक देखने मिला. हमले में करीब छह से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
सिंगरौली में सियार की दहशत, घर से नहीं निकल रहे लोग, अब तक 6 लोगों को बनाया अपना शिकार - सिंगरौली वन विभाग
सिंगरौली में सरई थाना क्षेत्र स्थित पुलिस चौकी निगरी में पागल सियार का आतंक देखने मिला. हमले में करीब छह से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
घायल
दरअसल सिंगरौली के सराय थाना क्षेत्र में एक आदमखोर सियार ने हमला कर दिया, सियार के हमले में मवेशी सहित कई लोग घायल हो गए हैं. लिहाजा सियार का आतंक इस कदर गहरा गया है, कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है. घायलों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.उनका कहना है कि सूचना मिलने के बाद भी कोई वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा.