सिंगरौली।सराय तहसील क्षेत्र में डीएमएफ के मद से 1 करोड़ 90 लाख की राशि से बनाए जा रहे छात्रावास में ठेकेदार गुणवत्ता विहीन सामग्राी का इस्तेमाल कर रहा है. इस निर्माण को लेकर भाजपा नेता इम्तियाज खान ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
सिंगरौली में डीएमएफ फंड का दुरुपयोग, घटिया सामग्री से बन रहा छात्रावास ! - Singrauli dmf fund misused
सिंगरौली में डीएमएफ ( डिस्टिक मिनरल्स फाउंडेशन) के मद से बन रहे छात्रावास में गुणवत्ता विहीन सामग्राी इस्तेमाल करने का आरोप लगा है, जिसकी शिकायत भाजपा नेता ने प्रशासनिक अधिकारियों से की है.
भाजपा नेता इम्तियाज खान ने खनिज मद से बन रहे बालक छात्रावास को उन्होंने ने निर्माण कर रहे ठेकेदार पर घटिया निर्माण करने का गंभीर आरोप लगाया है. इम्तियाज खान ने बताया कि ठेकेदार सीताशरण शाह के द्वारा छात्रावास निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन सामग्री का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है, लेकिन सभी विभागीय अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है.
इम्तियाज खान ने कहा कि जिस तरह से इसका निर्माण किया जा रहा है, वह एक ही बरसात में ध्वसत हो जाएगा. इसमें रद्दी क्वॉलिटी के भस्सी रेत और कम मात्रा में सीमेंट मिलाकर निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत विधायक और जिला प्रशासन को की गई है, इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है, अगर प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता है, तो ग्रामीण उग्र आंदोलन भी करेंगे.