सिंगरौली।जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर जियावन थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया में महुआ-आम के विवाद में पिता-पुत्र की निर्मम हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक लगभग 12 लोगों ने धारदार हथियार सहित लाठी डंडे से लैस गांव में निवासरत यादव परिवार के ऊपर हमला कर दिया. हमले में जहां सरहंगों ने पिता-पुत्र की निर्मम हत्या कर दी, वहीं मायके घूमने आईं तीन बहन-बेटियों सहित बूढ़ी मां, बेटा और दामाद को भी पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
महुआ-आम के विवाद में सरहंगों ने धारदार हथियार से पिता-पुत्र की हत्या - crime news
सिंगरौली के जियावन थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया में मामूली विवाद के चलते 12 लोगों ने धारदार हथियार सहित लाठी डंडे से यादव परिवार के ऊपर हमला कर दिया.
पिता-पुत्र की हत्या
पीड़ितों की चीख-पुकार सुन आसपास और गांव के लोगों ने दौड़कर बीच-बचाव किया और डायल 100 को सूचित किया. मौके पर पहुंची डायल 100 ने सभी घायलों को इलाज के लिए देवसर अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद घायलों को सिंगरौली में भर्ती कराया है, दो लोगों की मौत के बाद बाकी घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. जियावन पुलिस दोनों पक्षों के ऊपर मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : May 18, 2020, 4:49 PM IST