सिंगरौली।सिंगरौली के सरई तहसील अंतर्गत शिवगढ़ गांव में अछय तृतीया के दिन 13 वर्षीय नाबालिग लड़की की विवाह कराया जा रहा था. जहां स्थानीय लोगों और पत्रकारों के सूचना दिए जाने पर डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंची. महिला बाल विकास की टीम के सहयोग से शादी रुकवाया गया.
लॉकडाउन में हो रही थी नाबालिग की शादी, पुलिस और महिला बाल विकास की टीम ने रोका - पुलिस की टीम ने रोकी शादी
सिंगरौली के शिवगढ़ गांव में लॉकडाउन के दौरान नाबालिग की शादी कराई जा रही थी. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और नाबालिग के पिता को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया.
दरअसल सिंगरौली के सरर्ई में लॉकडाउन के दौरान शादी का कार्यक्रम चल रहा था. वहीं तहसीलदार संपदा सर्राफ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि शिवगढ़ गांव में एक नाबालिग लड़की की शादी कराने की तैयारी की जा रही है. इसके बाद संयुक्त टीम शिवगढ़ गांव पहुंची तो देखा गया कि शादी के जो रस्म वेदी बनी होती है, उसको लड़की के घर वालों द्वारा मिटा दिया गया था. लड़की के पिता ने मामले को बताने से साफ इनकार कर दिया. अधिकारियों ने नाबालिग लड़की की शादी करने वाले पिता से पंचनामा बनाकर सरई पुलिस पूछताछ के लिए ले गई है.