सिंगरौली। भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संभागीय संगठन मंत्री श्याम महाजन ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रोटोकॉल का सभी कार्यकर्ता पालन करें, वरना जो भी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है.
संगठन मंत्री ने दी चेतावनी, पार्टी के प्रोटोकॉल का करें पालन - सिंगरौली न्यूज
संगठन मंत्री श्याम महाजन ने नगर निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली, जिसमें उन्होंने सभी से पार्टी के प्रोटोकॉल का पालन करने की बात कही.
![संगठन मंत्री ने दी चेतावनी, पार्टी के प्रोटोकॉल का करें पालन Organization Minister Shyam Mahajan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10540703-thumbnail-3x2-gvj.jpg)
दरअसल, रीवा संभाग के संगठन मंत्री श्याम महाजन ने नगर निगम चुनाव की तैयारियों के संबंध में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और कटवाने में जनता का सहयोग करने की ताकीद की. वहीं होर्डिंग्स में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक की छोटी फोटो पर भी संगठन मंत्री ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि यह पार्टी के नियमों के खिलाफ है. भविष्य में कोई भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी ने ऐसा किया, तो उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिया जाएगा.
संगठन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री या अन्य किसी मंत्री के दौरे के दौरान जिंदाबाद के नारे नहीं लगने चाहिए. सिर्फ भारत माता और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगने चाहिए. वरना ऐसे नारे लगाने या लगवाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.