मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीतू के साथी मंत्रियों ने बयान पर जताया ऐतराज, कहा- सभी पटवारियों को भ्रष्ट कहना गलत

मंत्री जीतू पटवारी द्वारा प्रदेश भर के पटवारियों को लेकर दिए गए बयान से पर जमकर सियासत हो रही है. अब कमलनाथ सरकार के दो कैबिनेट मंत्री कमलेश्वर पटेल और प्रदीप जायसवाल से जब जीतू पटवारी के बयान पर प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि सभी पटवारियों को रिश्ववतखोर कहना सही नहीं है.

मंत्री पटवारी के बयान पर साथी मंत्रियों ने साथ छोड़ा

By

Published : Oct 4, 2019, 1:45 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 2:13 PM IST

सिंगरौली। एक दिवसीय दौरा पर आए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल और खनिज मंत्री प्रदीप जयसवाल ने मंत्री जीतू पटवारी के बयान पर प्रतिक्रिया दी. दोनों मंत्रियों ने कहा कि सभी विभागों में ईमानदार और बेईमान दोनों प्रकार के अधिकारी कर्मचारी होते हैं. सभी पटवारियों को रिश्वतखोर कहना सही नहीं है. सब को एक तराजू में नहीं तौला जाना चाहिए.

मंत्री पटवारी के बयान पर साथी मंत्रियों ने साथ छोड़ा

मंत्री कमलेश्वर ने कहा कि सभी विभागाों में अच्छे लोग हैं और कुछ लोग आदतन खराब भी हैं, लेकिन किसी एक की वजह से सभी लोगों को भ्रष्ट कहना उचित नहीं है. अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हैं और राजनेता अपने. यह सब स्वयं की सोच और नजरिए की बात है. मंत्री ने कहा कि न तो उन्होंने पटवारी का स्टेटमेंट सुना और न पटवारियों का.

वहीं मंत्री प्रदीप जायसवाल ने पटवारियों के हड़ताल को लेकर कहा कि चाहे नेता हो या पटवारी कोई 100 प्रतिशत ईमानदार नहीं हो सकता. ज्यदातर लोग भ्रष्ट ही हैं. विभागों में दो चार लोग ही ईमानदार होते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई पटवारी रिश्वत लेते पकड़ा जाता है तो क्या उस पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए, लेकिन किसी एक की वजह से सभी को रिश्वतखोर बताना गलत है.

Last Updated : Oct 4, 2019, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details