मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के मंत्री प्रदीप जायसवाल का सिंधिया को जवाब, पांच सालों में पूरे होंगे सभी वादे - प्रदीप जायसवाल ने सिंधिया के बयान पर किया पलटवार

खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने सिंधिया के बयान पर पलटवार किया है. प्रदीप जायसवाल ने कहा कि वचन पत्र पांच साल के लिए बना है, कोई एक साल या एक दिन के लिए नहीं.

Pradeep Jaiswal hit back at Scindias statement
प्रदीप जायसवाल ने सिंधिया के बयान पर किया पलटवार

By

Published : Feb 17, 2020, 10:35 AM IST

Updated : Feb 17, 2020, 11:16 AM IST

सिंगरौली। कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के सड़क पर उतरने वाले बयान के बाद प्रदेश में राजनीति गरमाई हुई है. जहां सिंधिया समर्थक अपने नेता का समर्थन कर रहे हैं, वहीं सीएम कमलनाथ के मंत्री भी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जुबानी हमला कर रहे हैं. इसी कड़ी में खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने सिंधिया के बयान पर पलटवार किया है. प्रदीप जायसवाल ने कहा कि वचन पत्र पांच साल के लिए बना है कोई एक साल या एक दिन का नहीं है.

प्रदीप जायसवाल ने सिंधिया के बयान पर किया पलटवार

प्रदीप जायसवाल ने कहा कि जो वादे वचन पत्र में किए गए है वो पांच सालों में पूरे किए जाएगे. ये वचन पत्र सभी वर्ग, धर्म और लोगों की भावनाओं को लेकर बनाया गया है. तो सभी लोगों की भावनाओं में सम्मान करने में कम से कम पांच साल लगेंगे. जो प्राथमिकता ज्यादा है उसके हिसाब से कामों को किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हित में काम किया गया, किसानों के हित में काम किया गया, पेंशनरों के हित में काम किया गया और लगातार प्रयास किया जा रहा है.

बता दें कि खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल और पंचायत विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल एक दिवसीय दौरे पर सिंगरौली पहुंचे थे. यहां जिले की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया था.

Last Updated : Feb 17, 2020, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details