सिंगरौली। ग्रामीण एवं पंचायत विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल अपने दो दिवसीय दौरे के तहत सिंगरौली पहुंचे. मंत्री पटेल ने कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया और देवसर स्थित ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने नव दंपति जोड़ों को आशीर्वाद भी दिया.
मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे भाजपाई, जनता समझ गयी सरकार अच्छी थी या हैः मंत्री - Development Work Foundation stone
ग्रामीण एवं पंचायत विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल सिंगरौली पहुंचे. पटेल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने खनिज मामले में काफी दोहन किया है
मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार लगातार जनहित के कल्याण के लिए काम कर रही है. कांग्रेस ने प्रदेश में नई खनिज नीति को लागू किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में बहुत सी व्यवस्थाएं सुधरती नजर आएंगी.
कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने खनिज मामले में काफी दोहन किया है. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि बीजेपी के नेता मुंगेरीलाल की तरह हसीन सपने देख रहे हैं. बीजेपी की कहीं न कही ये बौखलाहट है. कमलेश्वर पटेल ने कहा कि अब तो जनता भी समझ चुकी है कि पहले कौन सी सरकार अच्छी थी और अब कौन सी है.