सिंगरौली। एस्सार पॉवर प्लांट का डैम फूटने से दो गांव के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. खेती नष्ट हो गई और घरों में भी जहरीली राख का मलवा भर गया है. लेकिन जिले के प्रभारी मंत्री कमलेश्वर पटेल को इस बात की कोई जानकारी ही नहीं है, कि उनके जिलेवासी किस परेशानी का सामना कर रहे हैं.
एस्सार डैम फूटने से दो गांव के लोगों का जीना हुआ मुहाल, प्रभारी मंत्री को नहीं कोई जानकारी - एमपी न्यूज
एस्सार पॉवर प्लांट का डैम फूटने से दो गांव के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. खेती नष्ट हो गई और घरों में भी जहरीली राख का मलवा भर गया है.
दरअसल सिंगरौली जिले की एस्सार पॉवर प्लांट का राख डैम फूटने से करीब 2 गांव के लोग बेहद परेशान हैं. इतना ही नहीं सिंगरौली पहले से ही दूसरा सबसे प्रदूषित जिला है. लेकिन पिछले दिनों डैम फूटने से इसका मलवा करीब 5 किलोमीटर के क्षेत्र में फैल चुका है. जिससे कई लोगों की खेती भी नष्ट हो गई है.
राख वाले प्लांट के चारों तरफ कंक्रीट की दीवार होनी चाहिए, जिससे मलवा बाहर ना जा सके. सिंगरौली में 11000 मेगा वाट की बिजली उत्पन्न होती है. जो किसी भी जिले के हिसाब से बहुत ज्यादा है. वहीं इस मामले में प्रशासन का कहना है कि करीब 5 सौ लोग इस डैम के फूटने से प्रभावित हुए हैं. कई लोगों को रेस्क्यू करके बाहर भी निकाला गया था. गांव वालों का आरोप है कि डैम फूटने से उनकी कई एकड़ की खेती नष्ट हो गई है. साथ ही कई परिवार के बच्चे बीमार भी हो गए हैं. विषैली गैस से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है.