मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हर्ष के साथ मनाई गई मिलाद-उन-नबी, अयोध्या फैसले के बाद सिंगरौली में शांति कायम

अयोध्या फैसले को लेकर जिले में शांति व्यवस्था रही कायम जिले के चप्पे-चप्पे में सुरक्षा बल तैनात रहा और जिले में हर्ष के साथ मिलाद-उन-नबी मनाई गई.

By

Published : Nov 10, 2019, 11:41 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 12:10 AM IST

हर्ष के साथ मनाई गई मिलाद-उन-नबी

सिंगरौली। अयोध्या मामले को लेकर पुलिस प्रशासन कि मुस्तैदी और रात और दिन के मेहनत का नतीजा सिंगरौली जिले में देखने को मिला. जिस मुद्दे को लेकर कई दशकों तक सियासत गर्म होती रही, उसी मामले को लेकर जिस तरीके से यहां शांति व्यवस्था कायम रही काबिले तारीफ माना जा रहा है. वहीं अयोध्या मामले पर आए फैसले के दूसरे दिन मिलाद उल नवि का त्यौहार सभी आवाम ने सौहाद्र्र के साथ मनाया.

अयोध्या फैसले के बाद सिंगरौली में शांति कायम

शांति से मनाई गई मिलाद-उन-नबी

मुस्लिम समाज ने मिलाद-उन-नबी का पर्व शांति के साथ मनाया गया और देश में अमन,शांति और सद्भाव कायम रहे, इसके लिए दुआएं मांगी. हालांकि अयोध्या के फैसले के बाद ऐहतियातन प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजनों से बातचीत कर मिलादुन्नवी त्यौहार पर रैली न निकालने की आग्रह किये था, जिसे उन्होंने सहर्ष मान लिया और रैली नहीं निकाली.

कलेक्टर केवीएस चौधरी और एसपी अभिजीत रंजन के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस टीम शहर से लेकर गांवों तक चप्पे-चप्पे में नजर आई.

Last Updated : Nov 11, 2019, 12:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details