सिंगरौली। जिले में सालों से विस्थापित लोग रिलायंस कोल माइंस से रोजगार और भत्ते की मांग करते हुए अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं. जो लोग पहले से काम कर रहे थे, उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है. कंपनी के इस रवैये से परेशान लोग कलेक्टर के पास अपनी मांगों को लेकर पहुंचे और कंपनी के वादे के मुताबिक रोजगार दिलाने की गुहार लगाई.
रिलायंस कोल माइंस से विस्थापितों को नहीं मिला रोजगार, 10 साल से कर रहे हैं इंतजार - कलेक्टर
रिलायंस कोल माइंस 10 साल बाद भी विस्थापितों को वादे के मुताबिक रोजगार और भत्ता नहीं दे रही है, जिससे परेशान लोग कलेक्टर के पास अपनी मांग लेकर पहुंचे.
विस्थापितों को नहीं मिला रोजगा
विस्थापितों का कहना है कि कंपनी ने कहा था, कि जब आपके लड़के पढ़ लेंगे तो नौकरी दी जाएगी. उन्होंने अपने बच्चों को पढ़ाने में अपनी सारी पूंजी खत्म कर दी. अब उनके बच्चों को रोजगार नहीं मिल रहा है. विस्थापितों ने आरोप लगाया है कि कई बार प्रशासन और रिलायंस के अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रखी पर किसी ने ध्यान नहीं दिया.
कलेक्टर केवीएस चौधरी ने कहा कि जल्द ही कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन से बात कर विस्थापितों की समस्या का समाधान किया जाएगा.
Last Updated : Sep 7, 2019, 6:33 PM IST