सिंगरौली: योजना समिति की बैठक में अधिकारियों को मंत्री प्रदीप जायसवाल ने दिये ये निर्देश - खनिज मंत्री
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये.
बैठक की फोटो
सिंगरौली। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिले के प्रभारी और प्रदेश के खनिज-संसाधन मंत्री प्रदीप जयसवाल ने अधिकारियों को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समुचित व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि स्वीकृत हैंडपंप का खनन करके एवं बंद जल नल योजना को जल्द ही चालू किया जाएगा.
- बैठक में मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत कटौती न की जाए.
- जले हुये ट्रांसफॉर्मर को तीन दिनों के भीतर ठीक किया जाए.
- बिजली विभाग के अधिकारियों से उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में बिजली की कटौती सहन नहीं की जाएगी.
- बैठक में बीजेपी सांसद रीति पाटक और प्रदेश सरकार में मंत्री कमलेश्वर पटेल भी मौजूद रहे.
- प्रदेश में हो रही बिजली कटौती का जिम्मेदी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बीजेपी को ठहराया है.
- उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ऐसा करके कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.