मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के आह्वान का सिंगरौली में भी दिखा असर, दीया जलाकर लोगों ने आतिशबाजी - lamp lightining on pm appeal

सिंगरौली में पीएम के आह्वान पर लोगों ने घरों में लाइट बंद कर दीया-मोमबत्ती, टॉर्च जलाकर एकजुटता का संदेश दिया.

lamp lightining in singrauli
सिंगरौली ने दिया एकजुटता का संदेश

By

Published : Apr 6, 2020, 11:29 AM IST

Updated : Apr 6, 2020, 12:03 PM IST

सिंगरौली।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से मिलकर लड़ने और राष्ट्रीय एकजुटता का परिचय देने के लिए पीएम मोदी ने 5 अप्रैल को रात 9 बजकर 9 मिनट पर, 9 मिनट के लिए दीपक जलाने का आह्वान किया था, जिसका समर्थन सिंगरौली वासियों ने भी दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल लाइट जला कर किया.

सिंगरौली ने दिया एकजुटता का संदेश

दिया एकजुटता का परिचय

महामारी कोरोना वायरस से सीधे टक्कर ले रहे डॉक्टर, पुलिस और अन्य लोगों का अभिवादन के साथ उक्त महामारी से मुकाबला करने एकजुटता का परिचय देने सिंगरौली वासियों ने 9 मिनिट तक घरों के ट्यूबलाइट और बल्ब बंद कर दीए जलाए. इस दौरान जिलेवासी अपने-अपने घरों की बालकनी, छत, और दरवाजे के सामने खड़े होकर दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल लाइट जलाते नजर आए.

ये भी पढ़ें-कोरोना योद्धाओं को समर्पित बीजेपी का 40वां स्थापना दिवस, कार्यकर्ता रखेंगे एक दिन का उपवास

दीपक-मोमबत्ती जला की प्रार्थना
पीएम के आह्वान पर जिलेवासियों ने दीपक-मोमबत्ती जलाने के बाद महामारी कोरोना से सीधे टक्कर ले रहे देश के डॉक्टर, पुलिस और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से योगदान देने वाले सभी सोल्जर्स की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

लोगों ने की आतिशबाजी
देश के प्रधानमंत्री ने केवल महामारी से लड़ने दीपक ,मोमबत्ती जलाकर एकजुट रहने का संदेश देने की अपील की थी, लेकिन रात 9 बजे अंधेरा होने व चारों तरफ जगमगाती दीपक-मोमबत्ती के साथ आतिशबाजी के नजारे भी सामने आए. ऐसा लगा मानों जैसे कोरोना वायरस पर फतह पा ली गई हो.

Last Updated : Apr 6, 2020, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details