मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली में किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का किया गया आयोजन - अटल बिहार वायपेजी की जयंती

सिंगरौली जिले के बैढ़न सामुदायिक भवन में पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक राम लल्लू वैस ने कृषि कानून के फायदे भी बताए.

Kisan Samman Nidhi Program organized
किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Dec 26, 2020, 5:44 PM IST

सिंगरौली। बैढ़न सामुदायिक भवन में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों को संबोधित किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैस ने कहा कि स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पीएम किसान सम्मान निधि का कार्यक्रम किया गया था. जिसमें किसानों के खाते में प्रधानमंत्री ने एक क्लिक के माध्यम से पैसा ट्रांसफर किया. यह कानून किसानों के लिए अच्छा कानून है. कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष राजनीति कर रही हैं. भ्रम फैला रहे हैं. किसान उनके द्वारा फैलाये जा रहे झूठ से सतर्क रहें.

प्रधानमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संबोधन के बाद लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को चेक वितरित किया गया. इसके साथ ही किसानों को ऋण पुस्तिका भी वितरित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details