मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरपंच और उसके बेटों की दबंगई, बीच सड़क पर युवक को बेरहमी से पीटा - चितरंगी जनपद पंचायत

सिंगरौली के खैडार गांव के सरपंच ने दिनदहाड़े एक युवक को सड़क पर लाठी से पीट दिया. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

khadar-sarpanch-beat-a-young-man
बीच सड़क पर युवक की पिटाई

By

Published : Jul 8, 2020, 7:36 PM IST

सिंगरौली। जिले के चितरंगी जनपद पंचायत क्षेत्र के खैडार सरपंच रामनारायण चतुर्वेदी और उनके बेटों ने सरेआम बीच सड़क में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान युवक अधमरा हो गया, सरपंच के रसूख व दबंगई के आगे पुलिस ने भी घुटने टेक दिए हैं. पुलिस भी मामले में कार्रवाई करने से बच रही है.

सरपंच की दबंगई

जानकारी के अनुसार सरपंच रामनारायण चतुर्वेदी और मातेश्वरी प्रसाद चतुर्वेदी के बीच आपसी रंजिश है और किसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हो गई है. जिसके बाद सरपंच ने गुस्से में आकर अपने बेटों और भतीजे के साथ मिलकर मातेश्वरी प्रसाद की जमकर पिटाई कर दी. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सरपंच बीच सड़क पर एक युवक को डंडे से पीट रहा है और वो चिल्ला रहा है. इस दौरान आस-पास के लोग मूकदर्शक बने हुए हैं. किसी ने भी युवक को बचाने के कोशिश नहीं की वारदात के बाद पीड़ित के भाई ने नौडिहवा चौकी में शिकायत दर्ज कराई है. बावजूद इसके अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल उठने लगे हैं.

बताया गया कि मातेश्वरी के परिजनों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में भर्ती कराया है. एसपी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में मीडिया से ही पता चला है. उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

एसपी वीरेंद्र सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details