मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2022 : सिंगरौली में बोले कमलनाथ - सीएम शिवराज जनता को अपने 18 साल के कामों का हिसाब दें - शिवराज जनता को 18 साल के कामों का हिसाब दें

सिंगरौली में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर हमले किए. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह सिंगरौली की जनता को अपने 18 साल के कामों का हिसाब दें. ये सरकार पूरी तरह से कमीशन पर चल रही है. (Kamal Nath rally in Singrauli) (CM Shivraj give details of 18 years work) (Kamalnath campaign for congress candidate)

Kamalnath campaign for congress candidate
कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर हमले किए

By

Published : Jun 24, 2022, 8:00 PM IST

सिंगरौली।नगरी निकाय चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस महापौर प्रत्याशी अरविंद सिंह चंदेल के समर्थन में प्रचार करने सिंगरौली पहुंचे. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बाइक रैली के साथ रामलीला मैदान पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया.

कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर हमले किए

कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील :इस दौरान कांग्रेस के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, वरिष्ठ नेता राम अशोक शर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. जनसभा में कमलनाथ ने कहा कि सिंगरौली के विकास के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी अरविंद सिंह को अपना अमूल्य मत दें, ताकि सिंगरौली का उचित विकास हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली की जनता अपने 18 साल के किए गए कामों का हिसाब दें.

MP Election 2022: मध्यप्रदेश में 107 वार्डों पर बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित, मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले-भाजपा के विकास के कार्यों से जनता खुश

सिंगरौली के साथ अन्याय हुआ :कमलनाथ ने कहा कि सिंगरौली को स्मार्ट सिटी सिंगापुर बनाने सहित कई वादे किए थे, लेकिन उन्होंने आज तक एक भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि किसान बिना दाम के बेरोजगार, हमारा व्यापारी बिना व्यापार के हो गया है. रीवा रांची रोड के लिए हमने 8 साल पूर्व ही राशि दी थी, जो भाजपा सरकार आज तक नहीं बनवा पाई. बिना कमीशन का कोई कार्य नहीं होता इस सरकार में तो कैसे रोड बन पाएगी. (Kamal Nath rally in Singrauli) (CM Shivraj give details of 18 years work) (Kamalnath campaign for congress candidate)

ABOUT THE AUTHOR

...view details