मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ATM क्लोनिंग कर पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार - atm cloning

कोतवाली पुलिस ने साइबर अपराध को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से करीब 85 हजार जब्त रुपए जब्त किए गए हैं.

interstate gang arrested for cyber fraud
अंतरराज्यीय गिरोह गिरफ्तार

By

Published : Mar 13, 2021, 8:48 PM IST

सिंगरौली। जिले के कोतवाली पुलिस ने एटीएम की क्लोनिंग कर 6 लोगों से लाखों रुपए लूटने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 85 हजार जब्त रुपए जब्त किए हैं.

  • एटीएम की क्लोनिंग कर निकालते थे पैसे

पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के मुताबिक आरोपी क्लोन के जरिए दूसरे एटीएम बनाकर रुपये निकाल लेते थे. पकड़े गए आरोपी शुभम कुमार कन्हैया सिंह, गौरव सिंह सीतामढ़ी सभी निवासी बिहार के रहने वाले हैं. कोतवाली पुलिस ने धारा 379 और 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को बिहार से आए तीन संदिग्ध लोगों की सूचना मिली थी. जिसकी घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

नेपानगर के खकनार में पानी की मोटर चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

  • ATM मशीन में चिप लगाकर करते थे चोरी

आरोपियों के कब्जे से कार और 85 हजार नकद जब्त किए गए हैं. आरोपी एटीएम मशीन में चिप लगाकर दूसरा एटीएम बना लेते थे. जब कोई एटीएम में पैसा निकालने जाता था. तो उसकी खाते की पूरी डिटेल उनके चिप में लोड हो जाती थी. फिर उस चिप के माध्यम से एटीएम बनाकर पैसे निकाल लिया करते थे. कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379 और 420 के तहत मामले दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details