मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस बाल मित्र अभियान कार्यक्रम का आयोजन, छात्रों को पुलिस के कार्यप्रणाली की दी गई जानकारी - सिंगरौली समाचार

पुलिस की कार्यप्रणाली से रू-ब-रू कराने के लिए पुलिस बाल मित्र अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें एसपी अभिजीत रंजन ने छात्रों को कई जानकारी दी.

पुलिस बाल मित्र अभियान कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Aug 1, 2019, 8:51 AM IST

Updated : Aug 1, 2019, 9:23 AM IST

सिंगरौली। हर व्यक्ति को पुलिस से जोड़ने और समाज में पुलिस के योगदान को बताने के लिए शहर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया.

पुलिस बाल मित्र अभियान कार्यक्रम का आयोजन

शहर के पाली थाना बैठन में पुलिस बाल मित्र अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. यहां उन्होंने छात्रों से कहा कि पुलिस से डरने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि अपना सहयोगी मानकर अपनी हर समस्या बताना चाहिए. इसके साथ ही उन्होने छात्रों का हौसला बढ़ते हुए कहा कि आग चलकर आप में से कई बच्चे आने वाले समय में आरक्षक स्पेक्टर से लेकर पुलिस अधीक्षक तक बन सकते हैं.

इस मौके पर एसपी अभिजीत रंजन ने पुलिस द्वारा उपयोग होने वाले विभिन्न यंत्र और असलहों सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा समाज में विभिन्न कार्य किए जाते हैं. इस दौरान छात्रों के साथ नागरिक सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 1, 2019, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details