मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलयुगी बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर की सौतेली मां की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा - पुलिस ने किया खुलासा

सिंगरौली के सेमरिया गांव में सौतेले बेटे ने घरेलू विवाद के चलते दोस्त के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Kalyugi son who killed step mother arrested
सौतेली मां की हत्या करने वाला कलयुगी बेटा गिरफ्तार

By

Published : Feb 4, 2020, 7:55 PM IST

सिंगरौली।विंध्यनगर थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में अधेड़ महिला के मिले शव के मामले में पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. हत्या में शामिल सौतेले बेटे रामजी जायसवाल और उसके दोस्त आरोपी संजय साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सौतेली मां की हत्या करने वाला कलयुगी बेटा गिरफ्तार


हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया कि 31 जनवरी को रात में सूचना मिली कि विंध्य नगर थाना अंतर्गत सेमरिया गांव में खेत के पास एक महिला का शव पड़ा हुआ है. मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि घरेलू कलह और संपत्ति बंटवारे के विवाद को लेकर आरोपी सौतेला बेटा अपनी सौतेली मां शकुंतला जायसवाल से आए दिन में वाद विवाद करता रहता था. इसी बीच बात इतनी ज्यादा बिगड़ गई थी.


रामजी अपने नजदीकी दोस्त संजय साहू को जमीन और रुपये देने का लालच देते हुए साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके पर घटना की रात अनजान व्यक्ति बनकर घर के बाहर बुलवाया और बहाना बनाकर खेत के ओर ले गए. जहां धारदार औजार से हमला कर दिया. सिर पर लगी गंभीर चोट से उसकी मौत हो गई. इस दौरान पुलिस को गुमराह करने के प्रयास में कपड़े इधर-उधर फेंककर फरार हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details