सिंगरौली।सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र में अवैध रेत खनन और परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टरों को पुलिस ने जब्त किया है. बरगवां पुलिस को कई दिनों से अवैध रेत खनन की शिकायतें मिल रही थीं. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की लेकिन रात में अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर भाग निकले.
अवैध रेत से भरे तीन ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार - सिंगरौली
सिंगरौली के बरगवां थाना पुलिस ने क्षेत्र में चल रहे अवैध रेत खनन और परिवहन पर कार्रवाई करते हुए रेत से भरे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया है.
दरअसल बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गुल्ली डाड नाला से भी लगातार अवैध रूप से रेत चोरी करने की शिकायतें मिल रही थीं. जिस पर जिले के पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी के निर्देश पर बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रेत की चोरी कर रहे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया है.
ट्रैक्टरों में रेत भरी थी वहीं रात मे अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर भाग निकले. जिसके बाद दूसरे चालकों की सहायता से तीनों ट्रैक्टरों को जब्त कर बरगवां थाने ले जाया गया. पुलिस का कहना है कि फरार ट्रैक्टर चालकों की पहचान कर ली गई है, सभी को बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.