मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माफिया अवैध उत्खनन को दे रहे हैं अंजाम, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई - जिला प्रशासन

सिंगरौली के गडरिया डगा गांव में अवैध उत्खनन और परिवहन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कलेक्टर और तमाम बड़े अधिकारियों से की. इसके बावजूद अभी तक इस मामले पर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हो पाई है.

Illegal mining in the district
जिले में हो रहा अवैध उत्खनन

By

Published : Feb 20, 2020, 8:29 AM IST

सिंगरौली। जिले के गडरिया डगा गांव में अवैध उत्खनन और परिवहन का कारोबार प्रशासन की नाक के नीचे से हो रहे हैं. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कलेक्टर और तमाम बड़े अधिकारियों से की है. लेकिन इसके बावजूद अभी तक इस मामले पर कार्रवाई नहीं हुई है. हालांकि शिकायत के बाद जिला कलेक्टर ने एसडीएम को जांच करने के लिए कहा था. कुछ महीन बीत जाने के बाद भी अभी तक जांच नहीं हो पाई है. वहीं दूसरी ओर अवैध उत्खनन और परिवहन जोरों पर चल रहा है.

जिले में हो रहा अवैध उत्खनन

बता दें कि डगा में भूमि से पत्थर खनन करने के लिए जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी किया गया था. जिसमें डगा गांव से पत्थर की खुदाई न की जाए. जिसमें लंबे रॉयल्टी चोरी का मामला का खुलासा हो सकता है. इसके बावजूद प्रशासन का अमला कार्रवाई करने के बजाए मामले को दबाता दिख रहा है. वही वन विभाग भी इस पर लापरवाही बरत रहा है, क्योंकि वन भूमि से महज 140 मीटर की दूरी पर ही खुदाई हो रही है. जबकि नियमानुसार 250 मीटर की दूरी पर होना चाहिए. हांलाकि अब जिला प्रशासन इस पर कार्रवाई करने की बात कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details