मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेलगाम हाइवा ने तीन बाइक सवारों को रौंदा, ग्रामीणों ने लगाया जाम - सरई थाना क्षेत्र के अमिलिया में

सिंगरौली के सरई क्षेत्र में एक हाइवा ने बाइक सवार तीन व्यक्तियों को टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया है.

बेलगाम हाइवा ने तीन लोगों को रौंदा

By

Published : Oct 3, 2019, 6:17 PM IST

सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के अमिलिया में एक हाइवा ने तीन बाइक सवारों को सामने से टक्कर मार दी. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवा कर फिर से यातायात शुरू करवाया.

बेलगाम हाइवा ने तीन लोगों को रौंदा

सिंगरौली जिले के सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत अमिलिया में सड़क दुर्घटना का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन बेलगाम वाहनों से होने वाली दुर्घटना देखने-सुनने को मिलती रहती है. ऐसी ही एक घटना बैढ़न-सरई मार्ग के जमगड़ी में देखने को मिली, जहां बेलगाम हाइवा ने तीन लोगों को रौंद दिया.

बताया जा रहा है कि बेलगाम हाइवा गजरा-बहरा से कोयला लोड कर एस्सार पावर प्लांट जा रहा था. घटना होते ही ग्रामीणों ने आवागमन बाधित कर आक्रोश जताया, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सरई पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details