सिंगरौली। जिले में हिंदुस्तान मोर्चा ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी युवा मोर्चा के साथ ज्ञापन सौंपा. तिरंगा यात्रा रैली के रूप में युवा कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सभी प्रमुख नेताओं ने जनसभा में शिरकत कर जनसभा को संबोधित किया.
जनसभा में वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस सहित कई अन्य पार्टियां सीएए को लेकर भ्रम फैला रही हैं, जो गलत है नागरिकता संशोधन कानून देश हित में है और भारत में रहने वाले किसी भी नागरिक के खिलाफ नहीं है. कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां इस पर राजनीति कर रही हैं, जनता उनके बहकावे में ना आए.