मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA के समर्थन में हिंदुस्तान मोर्चा ने सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन - SINGRAULI NEWS

हिंदुस्तान मोर्चा ने सीएए के समर्थन में बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद चौबे के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, इस दौरान एक जनसभा का आयोजन भी किया गया.

Hindustan Morcha submitted memorandum in support of CAA
सीएए के समर्थन में हिंदुस्तान मोर्चा

By

Published : Jan 5, 2020, 11:44 PM IST

सिंगरौली। जिले में हिंदुस्तान मोर्चा ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी युवा मोर्चा के साथ ज्ञापन सौंपा. तिरंगा यात्रा रैली के रूप में युवा कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सभी प्रमुख नेताओं ने जनसभा में शिरकत कर जनसभा को संबोधित किया.

CAA के समर्थन में सौंपा ज्ञापन


जनसभा में वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस सहित कई अन्य पार्टियां सीएए को लेकर भ्रम फैला रही हैं, जो गलत है नागरिकता संशोधन कानून देश हित में है और भारत में रहने वाले किसी भी नागरिक के खिलाफ नहीं है. कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां इस पर राजनीति कर रही हैं, जनता उनके बहकावे में ना आए.


बीजेपी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने कहा था कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. केंद्र की सरकार अच्छा काम कर रही है, उसको बदनाम करने के लिए कांग्रेस सीएए का मुद्दा जनता के बीच गलत ढंग से उछाल रही है. जनता इनके बहकावे में ना आए.


जनसभा के दौरान मंच पर मौजूद रहे प्रमुख लोगों में विधायक सिंगरौली राम लल्लू वैश्य, देवसर विधायक सुभाष वर्मा, बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश द्विवेदी, बीजेपी जिलाध्यक्ष विनोद गोयल, सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details