मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली: गांजे की खेती करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख 40 हजार का गांजा बरामद - singrauli police

सिंगरौली जिले के ग्राम हर्रहवा के भाड़ी टोला में सासन चौकी पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक खेत से भारी मात्रा में गांजे के पौधे बरामद किए हैं. एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पढ़िए पूरी खबर..

Hemp farmer accused arrested
गांजे की खेती करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 16, 2020, 2:59 AM IST

सिंगरौली। सासन चौकी पुलिस ने हर्रहवा गांव के भाड़ी टोला में छापामार कार्रवाई की है. जहां से पुलिस ने अवैध गांजे की खेती करने वाले आरोपी को धर दबोचा है. आरोपी की बाड़ी से 6 नग गांजे के पौधे मिले हैं. पौधों से कुल 12 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. जिसकी बाजार में कीमत 2 लाख 40 हजार है.

चौकी प्रभारी भीपेंद्र पाठक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम हर्रहवा भाड़ी टोला निवासी सुग्रीव साकेत ने अपने घर के बाड़ी में अवैध रूप से गांजे का पौधा लगाया है. इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद चौकी प्रभारी ने सहायक उप निरीक्षक अमनलाल अहिरवार को टीम के साथ घटना स्थल के लिए रवाना किया.

टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर 12 किलो वजनी गांजे के कुल 6 पौधों को जब्त किया गया. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details