सिंगरौली।जिले में आज शाम करीब 8 बजे तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई है, जिससे रवि फसल गेहूं और सरसों को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. क्योंकि रबी फसल पूरी तरह से पक कर तैयार है.
सिंगरौली में तेज आंधी के साथ हुई बारिश, किसान परेशान - lock down
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए, पूरे देश में लॉकडाउन है. किसान अपनी खेती की कटाई नहीं कर पा रहा है. ऐसे में सिंगरौली जिले में आज तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है.
सिंगरौली में हुई तेज बारिश
कुछ किसानों ने कटाई अपने हाथों से की है, जो आंधी की वजह से पूरे खेत में बिखर गया तो वही जिन फसलों की कटाई नहीं हुई है. वहीं तेज आंधी और बारिश के चलते खराब होने की संभावनाएं अधिक हो गई हैं.
आज शाम हुई बारिश की वजह से किसान बेहद परेशान हैं. क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से किसानों को मजदूर मिल नहीं रहा है और तेज आंधी के साथ बारिश के कारण किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.