मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ओलावृष्टि से चौपट हुई फसल, कलेक्टर ने दिया मुआवजे का आश्वासन

सिंगरौली जिले में बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है. सबसे ज्यादा असर गेहूं, अरहर, चना, मसूर सहित मौसमी फसलों पर हुआ है.

Hailstorms destroyed crops in Singrauli
ओलावृष्टि से चौपट हुई किसानों की फसलें

By

Published : Mar 3, 2020, 9:09 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 10:09 AM IST

सिंगरौली।प्रदेश में मौसम ने जो करवट ली है वह किसानों के लिए मुसीबत की सबब बन गई है. बीते दिनों सिंगरौली जिले में बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है. सबसे ज्यादा असर गेहूं, अरहर, चना, मसूर सहित कुछ और मौसमी फसलों पर हुआ है. हालांकि कलेक्टर केवीएस चौधरी ने अधिकारियों को निरीक्षण कर जल्द से जल्द मुआवजा देने की बात कही है.

ओलावृष्टि से चौपट हुई किसानों की फसलें

प्रदेश के किसानों की चिंता को देखते हुए कलेक्टर केवीएस चौधरी ने प्रशासनिक अमले को जल्द से जल्द निरीक्षण कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश जारी किया है और उन्होंने जिले के किसानों को आश्वासन दिया है कि नुकसान के आकलन के बाद जिले के किसानों को उचित मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाएगा. वहीं मुआवजे को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रानी अग्रवाल ने भी जिले की कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर किसानों को उचित मुआवजे देने की मांग की है.

जिले में ओलावृष्टि से चना और गेहूं की फसल का नुकसान हुआ है, हालांकि जहां सिर्फ बारिश हुई है, वहां की फसलों को फायदा हुआ है. लेकिन जिले के करीब 2 दर्जन से अधिक गांव ऐसे भी हैं, जहां बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिसके कारण वहां की फसलों को नुकसान पहुंचा है. इनमें सिंगरौली, चितरंगी और देवसर के कई गांव शामिल हैं.

Last Updated : Mar 3, 2020, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details