मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फरवरी में बेमौसम बारिश, ओलों ने बढ़ाई किसानों की चिंता - विद्युत विभाग

सिंगरौली में अचानक मौसम परिवर्तन ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है. तेज गर्जना के साथ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के अधिकांश क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे.

Hail fell due to unseasonal rain
बेमौसम बारिश से गिरे ओले

By

Published : Feb 23, 2020, 3:43 AM IST

सिंगरौली । जिले में अचानक मौसम परिवर्तन ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है. तेज गर्जना के साथ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के अधिकांश गांवों में तेज बारिश के साथ ओले बरसने लगे.

बेमौसम बारिश से गिरे ओले

शनिवार की देर रात तेज हवा के साथ बारिश और भारी मात्रा में ओलावृष्टि ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है. आसमान से आफत के रूप में ओलों को गिरता देख किसान सहम गए. देखते ही देखते बेमौसम बारिश और ओलों ने किसानों की फसल बुरी तरह चौपट कर दी. इस ओलावृष्टि से दलहनी फसल मटर, मसूर, चना, अरहर, आम, महुआ और फूलों को नुकसान होगा. वहीं दूसरी तरफ तेज हवा चलने और बारिश होने पर विद्युत विभाग ने जिला मुख्यालय वैढन सहित कई गांवों में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी. इस वजह से परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को दिक्कतें हुईं. गांव और कस्बे में बिजली न आने से घना अंधेरा छा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details