सिंगरौली। जिले में अतिथि शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कांग्रेस के किए गए वादों को याद दिलाने के लिये मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. दरअसल विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस के कहा था कि हमारी सरकार आती है तो अतिथि शिक्षकों को गुरुजी के तर्ज पर रखा जाएगा. लेकिन सरकार बनने के एक साल भी अतिथि शिक्षकों के लिए सरकार ने कोई उचित कदम नहीं उठाया.
अतिथि शिक्षकों ने कमलनाथ सरकार को याद दिलाया वचन पत्र - वचन
सिंगरौली में कांग्रेस सरकार के वचन पत्र में दिये गये वादों को याद दिलाने के लिये अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा.
अतिथि शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
वहीं अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल ने बताया कि चुनाव के समय कांग्रेस के वचन पत्र में कहा गया था कि कांग्रेस सरकार बनेगी तो 90 दिनों में अतिथि शिक्षकों को नियमित किया जाएगा. लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं किया गया. उन्होंने ये भी कहा कि अगर हमारी मांग नहीं सुनी जाएगी तो मध्य प्रदेश के सभी अतिथि शिक्षक भोपाल में आंदोलन करेंगे.