सिंगरौली। जिले के नगर पालिक के बैढन बाजार में ठेकेदार की मनमानी से गल्ला व्यापारी काफी परेशान है. गल्ला मंडी के बीच रोड में अवैध रूप से सब्जी की गाड़ियां लगाकर बेची जाती है. जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ठेकेदार के अतिक्रमण से परेशान गल्ला व्यापारी, प्रशासन का भी नहीं है कोई खौफ
जिले में बैढन बाजार में ठेकेदार की मनमानी का मामला सामने आया है. जहां ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से बाजार में सब्जी बेची जाती है. इसके चलते गल्ला व्यापारी काफी परेशान हैं.
गल्ला व्यापारी राजेश कुमार ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा जबरजस्ती रोड में सब्जी की दुकानें लगवाई जाती है. जिससे लोगों के आवागमन एवं बाजार में आए किसानों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. हालांकि अपनी परेशानियों को लेकर कई बार लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन अधिकारियों का कोई असर नहीं हो रहा है.
वहीं नगर निगम के आयुक्त शिवेंद्र सिंह का कहना है कि अवैध रूप से अगर कोई भी अतिक्रमण किया गया है तो हमारे द्वारा एक टीम गठित की गई है, उस टीम के द्वारा उस व्यक्ति के ऊपर कार्रवाई की जाएगी और अतिक्रमण हटाया जाएगा.