सिंगरौली।जिले के नवानगर थाना क्षेत्र में बीते हफ्ते लावारिस हालत में मिली लाश और अंधी हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक मृतक के दोस्त ने ही उसकी बीबी के साथ छेड़छाड़ करने पर उसकी हत्या कर दी थी.
एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि मृतक रामलल्लू व उसका परिचित दोस्त लंबू एक साथ शराब पी रहे थे. इसी बीच मृतक रामलल्लू लंबू की पत्नी से छेड़छाड़ एवं जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा तो आरोपी लंबू ने रामलल्लू के गर्दन पर कुल्हाडी़ मार दिया. जिससे रामलल्लू की गर्दन धड़ से अलग हो गई और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद लंबू व उसकी पत्नी ने मृतक के शव को जंगल में फेंक दिया और फरार हो गए.