सिंगरौली।जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़ारी लमसरई स्थित सोन नदी में नहाने गए चार किशोरों की डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकार देते हुए गढ़वा थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया की सोन नदी में चार किशोर एक साथ नहाने गए थे, जहां चारों किशोर गहरे पानी में चले गए और चारों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने भी बताया कि नदी की गहराई में जाने के साथ अंदर तेज बहाव होने की वजह से चारों अपने आप को बचा नहीं पाए और उनकी डूबने से मौत हो गई.
एक का शव बरामद, तीन की तलाश जारी
टीआई के मुताबिक सोन नदी में डूबे चार में से एक किशोर का शव बरामद हो गया है जबकि शेष तीन की तलाश की जा रही है. घटनास्थल पर गोताखोरों की मदद से बाकी किशोरों की तलाश की जा रही है और घटना की सूचना एनडीआरएफ की टीम को दे दी गई है.