सिंगरौली। एनसीएल में फर्जी नियुक्ति करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन लोगों के खिलाफ भागवत प्रसाद वर्मा निवासी एनसीएल कॉलोनी निगाही एवं कृष्णा प्रसाद साकेत निवासी चंदावल विंध्यनगर ने मोरवा थाने में ठगी का प्रकरण दर्ज कराया था.
नौकरी के नाम पर ठगी, चार अपराधी गिरफ्तार - मोरवा थाने
जिले में एनसीएल में फर्जी नियुक्ति करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
दरअसल आरोपियों ने शिकायतकर्ताओं से लाखों रुपए की ठगी की थी. जब दस्तावेजों की जांच की गई तो इन लोगों द्वारा दिया गया नियुक्ति पत्र फर्जी पाया गया. इस प्रकरण पर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देश में मोरवा पुलिस ने चार सदस्य को गिरफ्तार किया है. यह आदतन अपराधी हैं, इसके पहले भी इन लोगों के खिलाफ जिले के कई थानों में प्रकरण दर्ज हैं.
वहीं अपराधियों के पास से फर्जी नियुक्ति पत्र, एनसीएल के फर्जी मेडिकल पुस्तक, नगद पैसे, सोने की चेन व 3 मोबाइल बरामद किए गए है. साथ ही जहां यह नियुक्ति पत्र प्रिंट होता था उस प्रिंटिंग प्रेस के मालिक बृजेश भारद्वाज को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जिलावासियों को सावधान रखने के निर्देश दिए है.