मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने की वनकर्मी के साथ अभद्रता, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - singrauli

सिंगरौली के बरगवां थाना में अवैध बालू से भरे ट्रैक्टर- ट्रॉली को रोकने पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष का वनकर्मी के साथ की गई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसपर जिले के डीएफओ विजय सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं.

Bhajpa mandal president committed indecency with forest worker
भजपा मंडल अध्यक्ष ने की वनकर्मी के साथ अभद्रता

By

Published : Feb 12, 2020, 11:52 PM IST

सिंगरौली। जिले के बरगवा थाना क्षेत्र में अवैध बालू से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने पर वनकर्मी से भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है. साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष ने वनकर्मी को सरेराह गालियां भी दी, साथ ही जूते चप्पल से पीटने की भी धमकी दी. जिसके बाद वीडियो शोसल मीडिया में वायरल हो गया.

भजपा मंडल अध्यक्ष ने की वनकर्मी के साथ अभद्रता

दरअसल सिंगरौली जिले के भारतीय जनता पार्टी के बरगवां मंडल के अध्यक्ष ने वन विभाग के वन कर्मी द्वारा अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका था, जिसके बाद भाजपा के मंडल अध्यक्ष की दी गई अभद्र गाली गलौज की वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रही हैं.

जिसको लेकर सिंगरौली जिले के डीएफओ विजय सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने कहा कि हमारे पार्टी के मंडल अध्यक्ष के साथ वन कर्मी ने पहले अभद्र गाली गलौज की थी. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि किसी महिला को गाली गलौज नहीं करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details