मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली: 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए बने 834 मतदान केंद्र, सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम

प्रदेश के पहले चरण और देश के चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल को मतदान होना है. जिसके लिए जिले में 824 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं 147 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं. जिन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

29 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए बने 834 मतदान केंद्र,

By

Published : Apr 26, 2019, 11:55 AM IST

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के पहले चरण और देश के चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल को मतदान होना है. जिसमें सिंगरौली-सीधी लोकसभा सीट के मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. जिसके लिए जिले निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. जिले में 824 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 147 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं. बता दें कि सीधी सिंगरौली लोकसभा सीट में सिंगरौली की तीनों विधानसभा सीटें आती हैं, जिसमें देवसर, चितरंगी और सिंगरौली शामिल हैं.


लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी दीपक शुक्ला का कहना है कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. उनका कहना है कि जो मतदान केंद्र संवेदनशील हैं, वहां अतरिक्त पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि संवेदनशील केंद्रों पर लगभग 22 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जिसमें से कई पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग भी करते रहेंगे.

29 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए बने 834 मतदान केंद्र


सीधी-सिंगरौली लोकसभा सीट की बात करें, तो यह क्षेत्र सीधी और सिंगरौली के पूरे जिले को कवर करता है. 2011 की जनगणना के मुताबिक सीधी और सिंगरौली दोनों की जनसंख्या 26 लाख 84 हजार 271 है. यहां की 86.77 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में और 13.23 प्रतिशत आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. सीधी में 11.68 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति और 32.18 फीसदी अनुसूचित जनजाति के लोग आते हैं. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2014 में सीधी-सिंगरौली लोकसभा सीट पर 17 लाख 36 हजार 50 मतदाता थे. इनमें से 8 लाख 20 हजार 350 महिला मतदाता और 9 लाख 15 हजार 700 पुरुष मतदाता थे. 2014 के चुनाव में इस सीट पर 56.99 फीसदी मतदान हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details