सिंगरौली। महान महिला मंडल और हिंडालको महान सीएसआर के सहयोग से मकर संक्रांति के पर्व पर जिले के गरीब बच्चों को खाना खिलाया गया. साथ ही गांव के पास निवासरत महिलाओं और बच्चों को मकर संक्रांति के उपलक्ष में लगभग 250 बच्चों और महिलाओं को खिचड़ी लड्डू चॉकलेट खिलाए गए.
हिंडालको कंपनी और महिला मंडल ने गरीब बच्चों को खिलाया खाना - singrauli news
सिंगरौली के महान महिला मंडल और हिंडालको महान सीएसआर के सहयोग से गरीब बच्चों और महिलाओं को अन्नपूर्णा बनकर खाना खिलाया.
सिंगरौली जिले में स्थित हिंडलको कंपनी ने बच्चों को खिचड़ी और लड्डू खिलाया गया, महान महिला मंडल की अध्यक्ष जय श्री सोमानी ने कहा कि ये परंपरा चली आ रही है, जहां हम गरीब बच्चों के साथ इस त्योहार को मनाते हैं. जिससे बच्चों के साथ साथ हमें भी खुशी होती है.
महिलाओं और बच्चों ने कहा कि ये बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, इस तरह के कार्यक्रम से हम सब काफी खुश हैं. कार्यक्रम में महिला मंडल की उपाध्यक्ष सोमा मुखर्जी,हिमानी पांडे, सचिव सुनीता वर्मा, चैताली सरकार शहीत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच जितेंद्र द्विवेदी के साथ ही सीएसआर प्रमुख यशवंत कुमार और उनकी टीम उपस्थित रही.