मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली में मिला पहला कोरोना मरीज, प्रशासन ने गांव को किया सील

सिंगरौली जिले में पहला कोरोना मरीज मिलने से लोग दहशत में हैं, संक्रमित युवक 15 मई को मुंबई से अपने गांव बसाहट आया था, जिसके बाद तबीयत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था.

First corona positive found in Singrauli
सिंगरौली में मिला पहला कोरोना मरीज

By

Published : May 20, 2020, 9:36 AM IST

सिंगरौली। जिले के चितरंगी तहसील क्षेत्र में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लोग दहशत में हैं, 19 वर्षीय संक्रमित युवक 15 मई को मुंबई से उत्तर प्रदेश के घोरावल के रास्ते अपने गांव बसाहट पहुंचा था.

सिंगरौली जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने पर लोगों में हड़कंप मच गया है, लोग काफी घबराए हुए हैं, मुंबई से आए युवक की तबीयत खराब होने पर उसे 16 मई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसी दिन उसका सैंपल लेकर जबलपुर भेजा गया था. बीती रात आई रिपोर्ट में युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रीवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जबकि पीड़ित के गांव बसाहट को कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर दिया गया है, साथ ही स्वास्थ्य टीम को पूरे क्षेत्र का सर्वे करने के लिए लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details