सिंगरौली। जिले में लगातार बेमौसम हो रही बारिश से किसान सहित आम लोग बेहद परेशान हैं. किसानों को इस बात की चिंता सता रही है कि 25 मई को नौतपा लग चुका है, लेकिन गर्मी बिल्कुल भी नहीं है और लगातार बेमौसम बारिश हो रही है इससे किसान भी बेहद चिंतित हैं.
सिंगरौलीः नौतपा नहीं तपने से किसान परेशान, जिले में हर दिन हो रही बारिश - सिंगरौली न्यूज
सिंगरौली जिले में इस बार 25 मई से शुरू हुए नौतपा में बारिश हो रही है. किसानों को चिंता है कि नौतपा नहीं तपेगा को बोवनी के समय और बारिश के समय वर्षा नहीं होगी.
Cyclone Yaas effect: बारिश के कारण 10 सेकेंड में दो भागों में बटा मकान
- लगातार बारिश से तापमान में गिरावट
सिंगरौली जिले में 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिससे किसान बेहद परेशान हैं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था कि यास तूफान का प्रभाव सिंगरौली जिले में भी होगा. जिससे बारिश और तूफान भी आएंगे. इसका असर साफ तौर पर देखा गया है, हालांकि जिले में रिमझिम बारिश के साथ हल्की हवा भी चली है. जिससे मौसम में ठंडक भी है, लेकिन इसको लेकर किसान बेहद परेशान हैं, क्योंकि नौतपा नहीं तपेगा तो शायद फसल के लिए बारिश के मौसम में बारिश नहीं होगी. लगातार इस बारिश से मौसम तो खुशनुमा हुआ है, लेकिन तापमान में भी गिरावट आई है.